Minecraft LOGIC that make NO sense (Hindi)

क्या तुम लोगों को पता है m के अंदर एक नया वाला ट्री ऐड हो चुका है इसका नाम है भाई कैक ट्री या फिर क्या यह पता है कुछ इस तरीके से डोर को लगाने पे m का कोई भी मॉब डोर को नहीं खोल पाता है और बताओ कैसे हो तो आज के वीडियो में हम लोग देखने वाले माफ्ट का कुछ ऐसा फीचर्स जिधर भाई टॉर्च लेके ढूंढने पे भी लॉजिक नजर नहीं आता है तो चलो आज का वीडियो शुरू करते हैं देखो माफ्ट के अंदर बोट लावा से तुरंत जल जाता है ऐसा ही होना चाहिए क्योंकि बोट भाई लकड़ी से बना हुआ होता है इसलिए बोर्ड में आग लग जाता है लेकिन सेम तरीके से माइन कार्ड भी लावा से तुरंत जल जाता है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए था माइन कार्ड भाई पूरी तरीके से आयरन से बना हुआ होता है लेकिन फिर भी लावा के टच में आते ही तुरंत जल जाता है भाई देखो लावा से जलना फिर भी हम लोग मान सकते हैं लेकिन माइन कार्ड भाई आग से भी जल जाता है बात आओ यार इधर कोई लॉजिक है मतलब एक आयरन से बना हुआ आइटम सिंपल आंख से कैसे चल सकता है लेकिन खैर राहत की बात यह है लावा से रेलवे ट्रैक बिल्कुल ही सेफ है अगर तुम लोग ऐसा सोच रहे हो तो बहुत ही गलत सोच रहे हो मेरे भाई देखो जावा एडिशन के अंदर रेलवे ट्रैक के ऊपर लावा डालने से रेलवे ट्रैक नहीं जलता है लेकिन वहीं पे बेडरॉक एडिशन के अंदर अगर हम लोग रेलवे ट्रैक के ऊपर लावा डाल देते तो रेलवे ट्रैक भी जल जाता है भाई लेओ भैया बेडरॉक एडिशन और आगे निकल चुका है रेलवे ट्रैक लावा से कैसे जल सकता है खैर निकल लेते हैं अपना दूसरे नंबर की फीचर के ऊपर देखो माफ के अंदर जब भी हम लोग स्ट्राइडर को मारते हैं तो तो वो भाई स्ट्रिंग ड्रॉप करता है ऐसा कहा जाता है यही स्ट्रिंग को उठा के पिंगन लोगों ने अपना क्रॉस बो बनाया है ओबवियसली यार ऐसा ही होना चाहिए क्योंकि नेदर के अंदर स्ट्रिंग फिर कहां से ही मिलेगा देखो यही लॉजिक से अगर हम लोग सोचेंगे तो फिर पिग्लिंग लोगों को वाटर कहां से मिला बेसिकली पिछले वीडियो में एक बंदे ने कमेंट किया था पिग्लिंग लोगों को वाटर कैसे मिल गया नेदर के अंदर जब हम लोग पिग्लिंग के साथ ट्रेड करते तो कभी-कभी पिग्लिंग भाई अपने को वाटर बोटल देता है यहीं पे सवाल खड़ा हो जाता है नेदर के अंदर हम लोग वाटर को नहीं ला सकते तो फिर पिग्लिंग लोग कहां से वाटर को लेके आ गए देखो हम लोग ये भी नहीं सोच सकते पिग्लिंग ओवर वर्ल्ड से वाटर को लाया होगा क्योंकि ओवरवर्ल्ड में जाते ही पिग्लिंग भाई जॉम्बी फाइड पिग्लिंग में कन्वर्ट हो जाता है तो फिर पिग्लिंग को वाटर मिला कहां से जिससे इसने बोतल भर लिया चलो जी भया निकल लेते हैं अपना तीसरे नंबर की फीचर के ऊपर देखो माफ के अंदर जब भी हम लोग किसी भी विंकर को जॉनी नाम दे देते तो फिर वो हर एक मॉब के ऊपर हमला करता है लेकिन अगर हम लोग कोई रेड के अंदर किसी भी वेंकेट को जॉनी नाम दे देते तो फिर वो भाई अपने ही टीममेट के ऊपर हमला करना चालू कर देता है जैसे कि जॉनी विंकर विच के ऊपर हमला करता है और तो और रवेज के ऊपर भी हमला करता है भाई ऐसा दोस्त अगर टीम में हो ना तो दुश्मन की जरूरत ही क्या है भाई अपने ही टीममेट को खत्म कर रहा है ये बेसिकली जॉनी विंकर जो है वो सिर्फ और सिर्फ इलेजर के ऊपर हमला नहीं करता है बाकी हर एक मॉब के ऊपर हमला करता है और रवेज और चच भाई इलेजर कैटेगरी में नहीं आता है जॉनी वेंकेट भले ही रवेज के ऊपर हमला करता है लेकिन रिवेंजर घूम के कभी भी वेंडिटर के ऊपर हमला नहीं करता है इसे कहते हैं दोस्ती दोस्त पागल हो जाए कोई दिक्कत नहीं लेकिन उसके ऊपर अटैक नहीं होना चाहिए देखो कुछ भी कहो माफ्ट के अंदर रेड थोड़ा सा अजीब तरीके से काम करता है पहले तो हम लोग जबरदस्ती जाके पिलेजर कैप्टन को मारते हैं और उससे ओमनसएक्सएक्सएक्स विलेजर लोग बदला लेने के लिए उस वाले विलेज के ऊपर रेड चालू कर देते हैं और हमारे चक्कर में विलेजर लोग खाली फिली के फंस जाते हैं उसके बाद हम लोग आराम से रेड को डिफीट कर देते हैं और हम लोगों को मिल जाता है हीरो ऑफ द विलेज अभी मेरे को एक बात बताओ हीरो ऑफ द विलेज किस बात का मिला क्या विलेजर लोग खुद से रेड चालू किया था नहीं हम लोगों ने रेड को चालू करवाया था क्या इसमें विलेजर्स का कोई गलती था बिल्कुल नहीं हम लोगों ने खुद से ही रेड को चालू करवाया और फिर खुद ही रेड को बंद करके हीरो बन गया विलेज का और ये मासूम विलेजर्स उनको पता ही नहीं है क्या हुआ है ये लोग रेड खत्म होने के बाद हम लोगों को गिफ्ट देते हैं किस बात का खाली फिली भाई कितना बढ़िया बात कहा है ना इसके लिए एक लाइक तो बनता है भाई इस वीडियो का लाइक गोल रखते भाई 2100 लाइक प्लीज करवा दो और अगर चैनल में नए हो तो सब्सक्राइब भी कर देना खैर निकल लेते हैं अपना पांचवें नंबर की फीचर के ऊपर जो कि है भाई बर्न टाइम देखो m के जावा एडिशन के अंदर अगर हम लोग गलती से भी लावा को टच कर लेते तो अपने को लगभग भाई 14 बार डैमेज मिलता है मतलब बगर लो लगभग 14 सेकंड तक हम लोग जलते रहते हैं लेकिन नाइंसाफी देखने को मिलता है बेडरॉक एडिशन के अंदर बेडरॉक एडिशन में अगर हम लोग गलती से भी लावा को टच कर लेते तो हम लोगों को सिर्फ और सिर्फ सात बार डैमेज मिलता है बात आओ यार ये तो हद ी हो गया जावा में 14 बार डैमेज मिलता है और इधर सात बार यार ये तो गलत हो रहा है जावा वालों के साथ लेकिन वही पे अगर हम लोग फ्लिंट एंड स्टील के मदद से अपने ऊपर आग लगा लेते तो फिर जावा एडिशन एंड बेडरॉक एडिशन के अंदर अपने को सेम टाइम तक डैमेज मिलता है टोटल सात बार डैमेज मिलता है यार लॉजिक कुछ सही से बैठ नहीं रहा है चलो जी भैया निकल लेते हैं अपना छठे नंबर की फीचर के ऊपर देखो माफ्ट के अंदर पियर सिं क्रॉस बो के बारे में तो हम सबको पता है बेसिकली अगर किसी क्रॉस बो के अंदर पियर्सिंग एंजमेंट है तो फिर वही वाले क्रॉस बो के मदद से अगर हम लोग किसी भी मॉब के ऊपर हमला करते हैं तो क्रॉस बो का एरो भाई मॉब के बीच में से निकल जाता है और तो और मजे की बात यह है उस एरो को हम लोग दोबारा से कलेक्ट कर सकते और फिर से यूज कर सकते हैं यहां तक तो सही था लेकिन इस वाले टेक्निक का इस्तेमाल करके हम लोग अनलिमिटेड टाइम तक जॉम्बी विलेजर को क्योर कर सकते हैं अपने को बस एक वीकनेस वाला एरो का जुगाड़ करना है अभी अगर हम लोग वीकनेस वाले एरो से विलेजर के ऊपर हमला करते तो विलेजर के ऊपर वीकनेस वाला इफेक्ट आ जाता है उसके बाद हम लोग गोल्डन एप्पल खिला के उसको क्योर कर सकते हैं और साइड से दोबारा से एरो को उठा के रीयूज भी कर सकते हैं ये वाले सिंपल टेक्निक का इस्तेमाल करके हम लोग अनलिमिटेड टाइम तक विलेजर को क्योर कर सकते हैं बार-बार पोशन का वेस्ट करने की जरूरत ही नहीं है भाई चलो जी भैया साइड से निकल लेते हैं और चलते हैं ना सातवें नंबर की फीचर के ऊपर देखो माफ्ट के अंदर लावा कोल् ड्रोन बिल्कुल ही लावा की तरह काम करता है मतलब लावा कोल् ड्रोन के ऊपर मॉब्स को डैमेज मिलता है और तो और अगर हम लोग लावा कोल् ड्रोन के अंदर कोई भी आइटम को ड्रॉप कर देते तो फिर वो आइटम भाई जल जाता है लेकिन ये तो हम सबको पता है माफ्ट के अंदर नेदर आइड के आइटम भाई किसी भी तरीके का लावा से बिल्कुल भी नहीं चलता है और तो और अगर हम लोग नेदर आइड के आइटम को आग में भी फेंक देते तब भी वो नहीं जलता है लेकिन बेट रॉक एडिशन के अंदर अगर हम लोग लावा कोल्ड ड्रोन में नेदर आइड के आइटम को फेंक देते तो सम हाउ पता नहीं कैसे लेकिन उसके अंदर आग लग जाता है भाई हालांकि वो जल के गायब नहीं होता है लेकिन उसके अंदर आग जरूर लगता है देखो कुछ भी कहो इधर लॉजिक का कुछ अता-पता है नहीं नेदर आइड के आइटम में आग भी कैसे लग सकता है देखो कुछ भी कहो बेडरॉक एडिसन के अंदर लॉजिक जो है वो थोड़ा सा अजीबोगरीब तरीके से काम करता है जैसे कि बेडरॉक एडिसन के अंदर अगर हम लोग हाथ में ग्लास को पकड़ लेते एंड देन थर्ड पर्सन मोड में जाते तो हम लोग बॉडी के आर पार देख सकते बताओ यार यह कैसे पॉसिबल है बॉडी के आरपार कैसे ही देख सकते हैं हम लोग चलो जी भैया निकल लेते हैं अपना नाइंथ नंबर की फीचर के ऊपर जो कि है भाई नया वाला ट्री क्या तुम लोगों को पता है m 1.21 के अंदर एक नया ट्री भी ऐड हुआ है जो अपने को सिर्फ और सिर्फ ट्रायल चेंबर के अंदर देखने को मिलता है इस वाले ट्री का नाम है भाई कैक ट्री इस वाले ट्री का नीचे का हिस्सा भाई पूरा का पूरा कैक्टस है और ऊपर का हिस्सा एक ओक ट्री है यार लॉजिक वगैरह छोड़ देते ये है क्या चीज बेसिकली ये एक भयंकर ग्लिच है जो ट्रा ल चेंबर के अंदर देखने को मिलता है जिसमें एक कैक्टस भी स्पॉन हो गया और उसी के ऊपर एक ओक ट्री भी स्पॉन हो गया लेकिन कुछ भी कहो कैक ट्री काफी ज्यादा बढ़िया है चलो जो है निकल लेते हैं अपना लास्ट वाला फीचर के ऊपर जो कि है भाई वुडन डोर देखो माफ्ट के अंदर बहुत सारा ऐसा मॉब है जो वुडन डोर के साथ इंटरेक्ट कर सकता है जैसे कि विलेजर वुडन डोर को खोल सकता है और दर पिग्लिंग भी वुडन डोर को खोल सकता है और दर यही पे कदम नहीं होता है जॉम्बी वुडन डोर को तोड़ सकता है लेकिन क्या तुम लोगों को पता है एक ऐसा भी टेक्निक है इसका इस्तेमाल अगर हम लोग करेंगे तो कोई भी मॉब वुडन डोर को खोल भी नहीं पाएगा और तोड़ भी नहीं पाएगा देखो ये वाला टेक्निक काफी ज्यादा ही सिंपल है अपने को बस वुडन डोर को साइड से प्लेस करना है अपने को बस एक ही चीज का ध्यान रखना है जब हम लोग वुडन डोर को प्लेस करेंगे तो वो खुला हुआ होना चाहिए कुछ इस तरीके से अगर डोर खुला हुआ नहीं होगा तो फिर ये काम नहीं करेगा हमें बस इतना ही करना है ये वाला वुडन डोर अभी आयरन का बन चुका है जी हां इस डोर को कोई भी बंदा नहीं खोल सकता है और दर इस डोर को भाई कोई भी जॉम्बी नहीं तोड़ सकता है कमाल की बात यह है हर तरीके का मॉब ऐसे टाइप के डोर को पूरी तरीके से इग्नोर मारता है मॉब्स को ऐसा लगता है जैसे इधर डोर है ही नहीं तो बस इसी के साथ आज का वीडियो इधर ही खत्म करते हैं ऐसे ही लॉजिक के वीडियो देखना है तो इस वाले वीडियो को चेक कर सकते हो मैं मिलता हूं तुम लोगों को नेक्स्ट वीडियो में

Hey guys! Today I’ll be showing you Funny Minecraft Logic In Hindi. also in this video i tested minecraft features in hindi. If you enjoyed it let me know and be sure to leave a like and subscribe!
Thanks for watching 😍😍

Social Media:
📸 Follow Me On Instagram:https://www.instagram.com/imslipered/
🐤 Follow Me OnTwitter:https://twitter.com/slipered
📢 Discord:https://discord.gg/USrNuvkuHQ

Your Queries –

minecraft Logic
minecraft Funny Logic hindi
Minecraft Features Logic
Minecraft 1.21

Copyright Disclaimer under section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education and research.

23 Comments

Leave A Reply