I Built a Trading Hall Inside Takjuk’s Statue in Minecraft Survival | Mcaddon

सो हाय मेरे गोल्डन एप्पल स्वागत है तुम लोगों का सर्वाइवल सीरीज एपिसोड 19 में मैं लास्ट वीडियो में तुम लोगों को याद होगा मैंने स्टैचू बिल्ड किया था सो आज मैं इसके अंदर कुछ स्पेशल बिल्ड करने वाला हूं बट वेट लास्ट वीडियो में तुम लोगों ने

बोला था ताक जुक के स्टैचू के हाथ जुड़े हुए बनाओ मैंने सीधे बना दिए थे तो इसलिए आज पहले इसके हाथ विलेजर्स जैसे बनाऊंगा मैं उसके बाद बिल्ड करेंगे अंदर का ठीक है तो इसके हाथ बिल्ड करने के लिए ऑलमोस्ट मेरे को ये हैं ये वाला कौन सा ब्लॉक है

वेल लाइट ग्रे है ये हाथ बनाने के लिए तो काफी है बाय द वे पहले मैंने एक विलेजर को पकड़ा था ना यस अभी भी है ये यहां पे इसके हाथ को अच्छे से देखना पड़ेगा कैसा है मेरे को ब्लॉक्स को ऐसे टेढ़े करके लगाना

पड़ेगा चलो चलते हैं इजी लग रहा है मेरे को तो तो चलो ये सारा कंक्रीट आई मीन टेराकोटा लेके चलते हैं बाय द वे सबसे पहले तो मुझे इसके हाथ तोड़ने पड़ेंगे ठीक है तो इसका पूरा हाथ तोड़ने के बाद मिलता हूं तुम लोगों से ऑलराइट मैंने इसका एक हाथ तोड़ दिया है

दूसरा वाला भी तोड़ने के बाद मिलता हूं एंड हेयर वी गो कितना अजीब लग रहा है ये तो चलो शुरू करते हैं इसका हाथ बनाना सबसे पहले तो ऊपर आना पड़ेगा यहां से बनाऊंगा पानी डाल देता हूं फॉर सेफ्टी रीजंस और पहला ब्लॉक लगेगा यहां पे ऑलराइट तो कुछ

इस तरीके से मेरे ब्लॉक्स नीचे तक जाएंगे ये अच्छे से पानी से तो नहीं होने वाला मेरे को ये डर्ट से बनाना चाहिए ऑलराइट इतना काफी है अभी मैं ऐसे डर्ट के ब्लॉक लगा के करूंगा काम ठीक है तो या इतना लंबा होने वाला है ये हाथ नाउ मेरे को इस तरफ

भी बनाना है ऑलराइट सो मैंने इसके हाथ का फ्रेम पूरा रेडी कर दिया है नाउ इसको पूरा फिल कर देता हूं एंड यस सी इसका राइट हैंड पूरा तैयार है अभी ऐसा सेम वहां बना के इनको कनेक्ट करना है हेयर वी गो पूरा काम हो चुका है इसके हाथ के अंदर तो अच्छी

खासी जगह बन गई कुछ भी अच्छा खासा बनाया जा सकता है यहां पे एंड नाउ सी बाहर से एक ऐसा लग रहा है सेम विलेजर जैसा अभी ये स्टैचू बाहर से पूरा कंप्लीटेड है नाउ मैं करूंगा इसके इंटीरियर का काम एंड ये स्टैचू के अंदर लिफ्ट लगाने वाला हूं मैं

ऊपर नीचे जाने के लिए मेरे पास सामान नहीं रखा क्या ओ या किल्प यहां पे और मैग्मा भी है बट सोल सड मेरे को लानी पड़ेगी नेदर से बाय द वे कुछ इस तरीके वाली लिफ्ट बनाने वाला हूं मैं तो लिफ्ट बनाने के लिए सबसे

पहले मेरे को ये नई वाली लकड़ी चाहिए होगी मेरे पास रखी तो होती है वो वेट थोड़े से पिंक पेटल्स भी ले लेता हूं एंड सी चैरी वाले लॉक भी बहुत है मेरे पास ऑलराइट चलो चलते हैं अपने स्टैचू के अंदर लिफ्ट को बनाने पहले देख लेता हूं सेंटर कहां पे है

इसका ठीक है तो मैं यहां से बनाना शुरू करूंगा दो ब्लॉक सेंटर में एंड दो कुछ इस तरीके से तो ये वाला डिजाइन सही लग रहा है क्या हां इनको थोड़ा स्ट्रिप भी कर देता हूं पहले थोड़ी कमी लग रही है इसके अंदर मुझे लाइक मेरे पास पहले से इतना सारा

टेराकोटा है तो स्टोन की जगह टेराकोटा यूज करूंगा मैं यप टेराकोटा भी अच्छा लग रहा है ये डिजाइन फाइनल ना मेरे को चाहिए बहुत सारे ग्लासेस एंड मुझे पक्का पता है मेरे पास ग्लासेस होंगे यप देखो कितने सारे स्टैक्स है भाई आद से ज्यादा सामान तो

मेरे पास पहले से पड़ा होता है ओके सीधा अंदर जाऊंगा ऊ मरते मरते बच गया तो पहले मैं इस लिफ्ट को य यहां तक बनाऊंगा इतना ठीक है ये होगा मेरा पहला फ्लोर और फिर इसके बाद इस वाले फ्लोर पे इधर बनेगी ऐसे ही ऊपर तक पांच-छह फ्लोर बन जाएंगे ओके तो

लिफ्ट का डिजाइन तैयार है नाउ मेरे को कुछ इस तरीके से लगाने है यप ये देखो तैयार है अभी बस लैंटर्न लाके लगा देता हूं और फिर मैंने बहुत सारी लैंटर्न बनाई और उनको लिफ्ट में लगा दिया नाउ मेरे को इस लिफ्ट को वर्किंग लिफ्ट बनाना पड़ेगा और फिर

मैंने इस पूरी लिफ्ट को रेडी किया ऑलराइट सो ग्राउंड फ्लोर से पहले फ्लोर पे जाने की लिफ्ट तैयार है नाउ यहां पे मैं ये वाला डिजाइन बना रहा हूं क्या देखो ये सही लग रहा है नाउ मैं यहां से इजली नीचे जा सकता हूं इजली ऊपर ब सकता हूं परफेक्ट ये

काम तो हो गया नाउ ऐसी सेम लिफ्ट यहां पे भी बनानी है ऊपर तक एंड ऐसे ही रिपीट करते जाना है ऑनलाइन गेम्स का शौक है पर अभी भी फ्री गेम्स खेल रहे हो जहां सब एविएटर खेल के लाखों अर्न कर रहे हैं भाई तुम क्यों तुम्हारा टाइम स्किल के फ्री नो रिटर्न

गेम में वेस्ट कर रहे हो ल ये गेम अपनी थ्रिलिंग नेचर और इंस्टेंट विनिंग की वजह से बड़ा वायरल हो रखा है गेम के रूल सिंपल है एविएटर प्लेन पे इन्वेस्ट करो और प्लेन टेक ऑफ होने से पहले विनिंग निकाल लो जितने ज्यादा ऊपर प्लेन जाएगा उतना आपका

इन्वेस्टमेंट मल्टीप्लाई होगा और टाइम पर कैश आउट करो और विनिंग इंस्टेंट तुम्हारे अकाउंट में लिटरली 10 के 1000 होते हैं एंड 1000 के लाख भी जैसे कि तुम लोग देख सकते हो ये गेम 1x से स्टार्ट होता है तो अगर लगा के तुरंत निकाल भी लिए तो बिना

लॉस के विनिंग होती ही रहेगी गेम 10 से स्टार्ट होते हैं और विनिंग चांस अप टू 200 गुना तक का है मतलब एक का डबल नहीं 200 गुना ये गेम खेलने के लिए royal.com पर जाओ फ्री में रजिस्टर करो मेरा लिंक यूज करने पे डिपॉजिट 100% वेलकम बोनस पाओ

और पांच फ्री स्पिन जैसे ऑफर्स भी यहां स्लॉट्स के सेक्शन में अटर गेम मिल जाएगा बट गाइस ये सुपर एडिक्टिव है एक बार खेल के देखो मजा आएगा बस आदत मत लगाना कमेंट सेक्शन में पिन लिंक से रजिस्टर करो फॉर एक्स्ट्रा फ्री कैश बैक बट वेट मैंने कुछ

सोचा तो है ही नहीं क्या बनाऊंगा इसमें कमेंट्स पढ़ के आता हूं अपने ओके तो देखते हैं तुम लोगों ने क्या कमेंट किए हैं लेट्स सी कमेंट्स क्या कहते हैं यू कैन मेक अ विलेजर ट्रेडिंग हॉल बट वो तो मैंने ऑलरेडी बनाया हुआ है स्टैचू के अंदर हर

टाइप के विलेजर्स का घर ओ ये आइडिया बढ़िया लग रहा है लाइक मैं हर टाइप के विलेजर्स को उसके अंदर डाल सकता हूं ठीक है तो ये चीज फाइनल हो चुकी है नाउ मैं सोच रहा हूं एक विलेजर यहां पे रहेगा एंड एक यहां पे और ऐसे हर फ्लोर पे अलग-अलग

प्रोफेशन वाले बंदे रहेंगे और टोटल मेरे छह फ्लोर्स होंगे तो ये तो हो गया सेकंड फ्लोर अभी लिफ्ट के साथ ऐसे ही ऊपर तक बनाना है मेरे को टोटल छह फ्लोर्स बट मेरे पास सोल सैंड की कमी है नेदर में जाके लानी पड़ेगी ऑलराइट वेल मुझे पता है सोल

सैंड कहां पे मिल अबे ये क्या हो रहा है हैं अबे ये कैसा ग्लिच हो रहा है मेरे साथ मैं चल भी नहीं पा रहा हूं ओ हो गया सही लाइट में तो बड़े ग्लिचस है मेरी नेदर आइट की पिकस कहां गई अभी के लिए आयरन की बनानी

पड़ेगी लेट्स गो देखो यहां पे कितनी सारी सोल्स ड है चलो चलते हैं वापस और फिर मैंने सारे फ्लोर्स रेडी किए उनकी लिफ्ट बनाई ऑलराइट तो मेरे सारे फ्लोर्स एंड उनकी लिफ्ट तैयार है चलो दिखाता हूं मैं तुम लोगों को तो ये ओबवियसली मेरा पहला फ

फ्लोर होगा देन यहां से हम जाएंगे और ऊपर ये आ गया सेकंड फ्लोर यहां पे दो विलेजर्स रहेंगे और फिर यहां से भी ऊपर जाएंगे तो एक और फ्लोर है इसके अंदर भी दो विलेजर्स आ जाएंगे एंड इसके ऊपर एक और फ्लोर है एंड ये वाला है बैक फ्लोर इसलिए इसके अंदर तीन

विलेजर्स देन इसके ऊपर एक और फ्लोर है ये वाला एंड टॉप तो ओबवियसली हेड है इसके अंदर मैं स्टोरेज रूम बनाने की सोच रहा हूं बाय द वे यहां के इस डर्ट को मैं ग्रास में कन्वर्ट करूंगा तो मैं कुछ ब्लॉक्स लाया हूं एक यहां पे लग जाएगा या

बट मैं इस पूरे एरिया को डर्ट से भरने वाला हूं थोड़ा बड़ा भी लगेगा फिर ये ओके तो ये पूरा मैं ने बना दिया है तुम लोग देख सकते हो वेट अगर मैं बीच में से इसको हटा दूं तो ओ अभी कितना मस्त लग रहा है ये

इस वाले फ्लोर को ना मैं फार्मर को दूंगा उसके आराम से यहां पे खेती हो जाएगी नाउ अभी मेरे को हर फ्लोर पे घर भी बनाने पड़ेंगे अबे यार हां तुम लोग पहले आ जाओ लड़ने एक तो मुझे इतना जुखाम हो रहा है अच्छे से काम भी नहीं कर पा रहा हां तो

मैं क्या बोल रहा था पहले आई थिंक मेरे को विलेजर्स को पहुंचाना चाहिए स्टैचू के अंदर उसके बाद इन लोगों का घर बन जाएगा विलेजर्स को स्टैचू में ले जाना ही सबसे ज्यादा हार्ड है इस पॉपुलेशन फार्म का यूज करना पड़ेगा और फिर इन लोगों को अंडरग्राउंड पहुंचा दूंगा वहां पे और फिर

मैं अपनी टनल बनाने में लग जाता हूं बट मैं रिलाइज करता हूं मुझे एक अच्छी पिकस चाहिए पता नहीं यार मेरी इतनी अच्छी नेदर राइट की पिकस थी कहां रख दी मैंने वेल वो पिकस मेरे को नहीं मिली इसलिए फिर मैंने डायमंड की पिकस बना ली चलो अभी अच्छे से

हो जाएगा टनल का काम सो आई थिंक मैं स्टैचू के पास आ चुका हूं लेट मी चेक कहां अबे ओ शिट अभी तो बहुत दूर है स्टैचू मेरे लिए काम और बढ़ा दिया ऑलराइट तो मेरी टनल पूरी तैयार है यहां तक नाउ मेरे को रेल्स बिजनी है पक्का रेल्स भी मेरे पास बहुत

सारी रखी होगी इस वाले चेस्ट ओ देखो कितनी सारी है चलो तुम लोगों से रेल्स बिछा आने के बाद मिलता हूं ठीक है तो रेल्स मैंने पूरी बिछा दी है अच्छे से और यहां पे स्लैब लगा दिए जिससे कोई विलेजर ना निकल पाए तो अभी मेरे को विलेजर्स कलेक्ट करने

हैं उसके लिए इन लोगों को ब्रेड चाहिए एंड ब्रेड्स भी शायद मेरे पास रखे हैं यब दो स्टैक ले लेता हूं ये लो जितने ब्रेड चाहिए तुम लोगों को ले लो बट काम हो जाना चाहिए मेरा वेल अब मैं कुछ माफ्ट डेज के लिए वेट करूंगा तब जाके मेरे को 151

विलेजर्स मिलेंगे ओके तो शायद अभी विलेजर्स कलेक्ट हो गए होंगे ओ ये तो अच्छे खासे जमा हो गए इन सबको टनल के थ्रू अब मैं स्टैचू में ले जाऊंगा ये लो पहला विलेजर गया इसके अंदर भी कोई बैठो ओके इसको धक्का दे है बस और ये भी चला गया

इसको बंद करके पहले देख के आता हूं ये कहां गए हैं ठीक है ये दोनों तीनों बस दो ही है बाय द वे आ तो गए हैं बट भाग सकते हैं यहां से ऑलराइट अब नहीं भागेंगे और फिर मैंने ऐसे ही सारे विलेजर्स को ट्रांसपोर्ट कर दिया तो नाउ मैं इनके घर

बना सकता हूं ना दो विलेजर्स को ऊपर लेके जाऊंगा पहला तो जा ऑलराइट दो विलेजस हो चुके हैं ना मैं सोच रहा हूं इन सबके पहले घर बना देता हूं मेरे को बहुत सारे चेरी लॉगस चाहिए होंगे ऑलराइट तो शुरुआत में यहां से [संगीत] करूंगा

ये लो इसका घर तैयार है और अभी ऐसे दोदो हर एक फ्लोर पे बनाने हैं मिलता हूं बनाने के बाद ऑलराइट तो मेरा 90 पर काम रेडी है दिखाता हूं तुम लोगों को सो ये है मेरा फर्स्ट फ्लोर इस पे दो विलेजर रहेंगे एक

ये और एक ये अभी इन सबको जॉब देना भी रह गया है वैसे और ये है सेकंड फ्लोर यहां पे भी दो विलेजर्स हैं बट इस वाले फ्लोर पे है टोटल तीन विलेजर्स इनका फ्लोर बड़ा है क्योंकि एक फार्मर भी है उसके अलावा एक ये

है और एक इधर है और इस स्टैचू के हेड के अंदर मैंने लगाए हैं बहुत सारे चेस्ट यस सो नाउ बस ला लास्ट काम रह गया है सारे विलेजर्स को जॉब देना एक चाहिए होगा मेरे को ब्लास्ट फर्नेस स्मोकर कार्डियोग्राफी टेबल ब्रिंग स्टैंड के लिए नेदर में जाना

पड़ेगा बट मैं इस वाले विलेज से ले लूंगा और ये ब्रिंग स्टैंड भी आ गया ये गया बैरल फ्लेचिंग टेबल कोल्डन लेक्टर्न ग्राइंड स्टोन स्मिथिंग टेबल तो चलो इनको जॉब देते हैं ऑलराइट तो मेरी पूरी स्टैचू कंप्लीट हो चुकी है हर एक विलेजर के पास अपनी

अलग-अलग जॉब आ चुकी है एंड ये वाला फ्लोर सबसे अच्छा बना है क्योंकि इसमें जगह ज्यादा थी सो आई होप यू गाइस लाइक दिस वीडियो मैं मिलूंगा तुम लोगों से नेक्स्ट वीडियो में जब तक तुम लोग मुझे बता सकते हो ये कैसा बना है एंड सजेशन भी दे सकते

हो सो नाउ तुम लोग सब्सक्राइब कर लो यह चैनल अच्छा [संगीत] है

in this video i built a Trading Hall inside Takjuk’s Statue in my minecraft survival world….

Follow me :-
INSTAGRAM :-https://www.instagram.com/mcaddon/
DISCORD : https://discord.gg/mcaddon
TWITTER : https://twitter.com/mc_addon
What’sapp channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9gNBZ8fewuOItgaf2O

#minecrafthindi
#mcaddon
#minecraftsurvival

41 Comments

Leave A Reply